सौभाग्य योजना से हर घर होगा रोशन, द्वितीय चरण हुआ प्रारंभ
कोलारस - कोलारस परगने के अंतर्गत सौभाग्य योजना के अंतर्गत आने वाले अनेक ग्रामों में प्रथम चरण में 24 घण्टे आवासीय विलजी का लाभ प्राप्त किया इसी क्रम में सौभाग्य योजना अंतर्गत कोलारस परगने के अनेक ग्रामों में कुछ बस्तियां आवासीय बिजली से वंचित रह गई थी विधायक रघुवंशी ने प्रेस रिलीज के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया कि सौभाग्य योजना का दूसरा चरण प्रारंभ हो गया है और कोलारस परगने क्षेत्र की जो भी गावं एवं बस्तियां योजना के लाभ से वंचित रह गई थी उन्हें योजना के द्वितीय चरण में सर्वे कराकर जुड़ा गया है ऐसी कुल 330 बस्तियां हैं जिनमें 24 घंटे की बिजली नहीं है योजना का कार्य लगभग अप्रैल 2022 से जमीनी स्तर पर प्रारंभ होगा इस योजना में बस्तियों को जोड़ने हेतु मांग भारत सरकार को भेज दी है इन्हें जोडे जाने की शीघ्र स्वीकृति मिलेगी।
0 comments:
Post a Comment