कोलारस परगने में रोड़ किनारे लगाये जा रहे घटिया पेवर्स ब्लॉक की जांच होने तक रोका जाये काम-विधायक कोलारस

कोलारस - कोलारस परगने के पांच स्थानों पर पेवर्स ब्लॉक यानि की सीमेन्ट के चौके लगाने का कार्य जारी है जिसमें कोलारस परगने के कोलारस नगर, पडोरा चौराहा, देहरदा सड़क, लुकवासा, बदरवास में एनएचएआई द्वारा पीडब्ल्यूडी के द्वारा प्राईवेट ठेकेदार के माध्यम से करोड़ों की लागत से कई किलो मीटर क्षेत्र में पेवर्स ब्लॉक यानि की सीमेन्ट के चौके लगाने का कार्य ठेकेदार द्वारा जारी है जिसमें हल्के बाहन निकलना तो दूर की बाद है पेवर्स ब्लॉक हल्की किस्म के होने के कारण रखने में ही फूट रहे है जब फुटपात किनारे व्यापारियों के लोडिंग बाहन आयेंगे तब इन पेवर्स ब्लॉक की क्या हालत होगी कोलारस के मानीपुरा में ही लगने से पूर्व ही घटिया किस्म के पेवर्स ब्लॉक टूटी हुई हालत में इसका जीता जागता प्रमाण है जब कोलारस परगने के पंाच स्थानों पर कई करोड़ की लागत  के बाद ठेकेदार तो चला जायेगा किन्तु परेशान क्षेत्र की जनता होगी जिसकी खबर मिलते ही कोलारस विधायक ने निगरानी करने वाली शासकीय एजेंसी के अधिकारी को फोन लगाकर उक्त पेवर्स ब्लॉक की गुणवत्ता जांच करने के बाद ही पेवर्स ब्लॉक का कार्य चालू कराने के निर्देश दिये।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म