जनता करे मांग-सुनो सांसद विधायक जनप्रतिनिधियों
कोलारस में भी हो ट्रेनों का स्टॉपेज
सांसद विधायक को कोलारस में ट्रेनों का स्टॉपेज हो इसके लिए प्रयास करना चाहिए
मोनू प्रधान कोलारस - में कोविड19 से पहले भोपाल एवं इंदौर इंटरसिटी देहरादून एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज हुआ करता था पर स्थिति यह है की कोलारस से आधा दर्जन ट्रेनें हॉर्न बजाते हुए देते निकल जाती हैं और स्टेशन मास्टर उनको हरी झंडी दिखाकर सिग्नल देकर अगले स्टेशन के लिए रवाना कर देता पर कोलारस स्टेशन पर बैठा यात्री देखता ही रह जाता है और वह ट्रेन अगले स्टेशन के लिए सीधे निकल जाती है पर अब कम से कम वही ट्रेनें फिर से रुकने लगे जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी आज इस महगाई दौर में बढ़ते पैट्रोल डीजल के दामों से यात्रियों को फोर व्हीलर वाहन एव बसों से सफर करना महंगा पड़ रहा है कोलारस की जनता से क्यों किया जा रहा है भेदभाव बदरवास में ऐसा कौन सा जनप्रतिनिधि है जिसने 1 महीने के अंदर दो ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए मांग की और वह उसकी मांग मंजूर होगई क्या बदरवास जैसा जनप्रतिनिधि कोलारस में नहीं है जो कोलारस मैं भी ट्रेनों का स्टॉपेज करा सके बदरवास में 1 महीने में इंदौर इंटरसिटी के बाद कल चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज का शुभारंभ हो रहा है क्या फिर यही सही यही माने जब जब क्षेत्र में ज्योतिरादित्य सिंधिया आते थे तब एक नई ट्रेन की सौगात लाते थे वह मंच से यह कह कर संबोधित करते थे आज वह बात सच साबित होती दिखाई दे रही है क्षेत्रवासियों को ट्रेन विहीन बना कोलारस