शिवपुरी - जनपद पंचायत करैरा में बुधवार को दिव्यांग परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दिव्यांगजनों का परीक्षण कर प्रमाण पत्र दिए गए। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने भी करेरा का भ्रमण किया और भ्रमण के दौरान वह जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचे। उन्होंने दिव्यांगजन परीक्षण शिविर का जायजा लिया। उन्होंने वहां जनपद पंचायत सीईओ मनीषा चतुर्वेदी से चर्चा करते हुए व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश भी दिए। इस दौरान अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने परीक्षण कराने आए लोगों से चर्चा की और उनकी समस्याएं पूछी। उन्होंने जनपद सीईओ को निर्देश दिए कि एक ही जगह पर भीड़भाड़ ना हो इसके लिए लोगों को कैंपस में बैठाएं। और एक-एक कर हॉल में लोग पहुंचे। दिव्यांगजनों को असुविधा ना हो इसलिए बैठने के लिए पर्याप्त कुर्सियां रखवाएं।
0 comments:
Post a Comment