जिले में पुलिस विभाग द्वारा आरक्षक से लेकर उपनिरीक्षक तक के थोकबंद तबादले आदेश जारी

प्रशासनिक कार्य सुविधा बता कर किया गया उलटफेर

कोलारस - कोलारस परगने सहित शिवपुरी जिले के कई थानों में पदस्थ पुलिस कर्मियों के थोकबंद तबादले किये गये है प्रशासनिक कार्य सुविधा के नाम पर किये गये तबादले जानकारी के अनुसार आरक्षक से लेकर थानेदार तक के पदों पर उलटफेर का सिलसिला जारी है। आज फिर एक सूची पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी की गई जिसमें आरक्षक से लेकर उप निरीक्षक तक के स्थानांतरण किए गए प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से जारी की गई इस स्थानांतरण सूची में कार्यवाहक उप निरीक्षक सुरेश शर्मा को पुलिस लाइन से थाना देहात कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक नईम खान को पुलिस लाइन से थाना कोलारस, सहायक उपनिरीक्षक अरुण सविता को थाना कोलारस से थाना खनियाधाना स्थानांतरित किया गया है। वही कार्यवाहक प्रधान आरक्षक जितेंद्र रायपुरिया को फिजिकल से थाना बामोर कला कार्यवाहक प्रधान आरक्षक गजेंद्र कुमार को थाना बामोर कला से थाना सिरसौद, ध्रुव दुबे को थाना कोलारस से थाना पोहरी तथा दुर्गाचरण को थाना बमहारी से थाना करेरा स्थानांतरित किया गया है । कार्यवाहक प्रधान आरक्षक प्रेम शर्मा को थाना रन्नोद से तत्काल प्रभाव से बम्हारी ट्रांसफर किया गया है। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के हस्ताक्षर से जारी इस सूची में आरक्षक आलोक जैन को गोपालपुर से थाना दिनारा शकील खान को थाना बामोर कला से थाना सुरवाया और भूपेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से चौकी हिम्मतपुर स्थानांतरित किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म