ऑनलाईन आरक्षण पृविष्टि के सत्यापन हेतु अधिकारी एवं कर्मचारी नियुक्त

ऑनलाईन त्रिस्तरीय पंचायत आरक्षण पृविष्टि के सत्यापन हेतु अधिकारी एवं कर्मचारी नियुक्त

शिवपुरी - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच, पंच पद के आरक्षण की जानकारी ऑनलाइन आईईएमएस पोर्टल पर पृविष्टि के सत्यापन हेतु अधिकारी एवं कर्मचारियों को संबंधित जनपद पंचायतों के लिए अधिकृत किया है।

त्रिस्तरीय पंचायत के आम निर्वाचन हेतु आयोग के निर्देशानुसार जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच, पंच पद के आरक्षण की जानकारी ऑनलाइन आईईएमएस पोर्टल पर वर्ष 2014-15 की स्थिति में दर्ज की गई है। दर्ज की गई आरक्षण की ऑनलाईन पृविष्टि में किसी प्रकार की कोई त्रुटि न रह जाये। आवंटित जनपद पंचायत शिवपुरी, कोलारस, बदरवास, पोहरी के लिए अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी उमेश प्रकाश शुक्ला को नियुक्त किया गया है सहयोगी कर्मचारी के रूप में ऑडिटर जिला पंचायत गौतम सेन, सहायक ग्रेड-दो जिला पंचायत अमिताभ भार्गव रहेंगे जनपद पंचायत करैरा, नरवर, पिछोर, खनियांधाना के लिए अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम.के.जैन को नियुक्त किया गया है। सहयोगी कर्मचारी के रूप में पीओ यतेंद्र चौकसे, कम्प्यूटर ऑपरेटर उमेश शर्मा रहेंगे। जबकि तकनीकी समन्वय हेतु एनआईसी के डीआईओ  निखिल राय को नियुक्त किया गया है।

उक्त अधिकारी एवं कर्मचारी 29 नवम्बर को प्रातः 10 बजे आवंटित जनपद पंचायतों के जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच पद हेतु वार्डों की आरक्षण संबंधी ऑनलाईन पृविष्टि की पुष्टि का शत-प्रतिशत सत्यापन कर प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करेंगे। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म