उत्कृष्ट विधालय के प्राचार्य की ड्यूटी वैक्सीन के कार्य में लगाये जाने से विधालय की व्यवस्थाऐं चौपट

प्राचार्य की अन्य जगह ड्यूटी लगाऐ जाने से छात्र - छात्राओ की पढाई चौपट

कोलारस - शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विधालय कोलारस में इन दिनो छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पूरी तरह से चौपट हो रही है यह आरोप प्रेस विज्ञाप्ति मे वारिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक प्रतिनिधि ओ.पी. भार्गव ने लगाया है भार्गव ने जानकारी देते हुये बताया कि शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विधालय मानीपुरा कोलारस में लगभग पाँच सौ छात्र-छात्राऐं अध्ययन करते है परन्तु स्टाफ की कमी होते हुये भी प्राचार्या की ड्यूटी वैक्सीन कार्य में लगाऐ जाने से स्कूल में पदस्थ स्टाफ एवं आध्यापको का मन बच्चों को पढाने के स्थान पर अपना समय अधिकांश मोबाईल में व्यतीत हुये दिखाई देते है इसी के साथ स्कूल का स्टाफ एवं आध्यापक शाला के समय से पहले नदारत हो जाते है छात्र-छात्राएंे अपने भविष्य के प्रति चितिंत है भार्गव ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं एसडीएम श्रीवास्तव को पत्र भेजकर छात्र -छात्राओं के हित में अव्यवस्थाओं को सुधारें जाने की मांग की है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म