शिवपुरी - शासन के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (पीएम पोषण) योजना अंतर्गत जिले की समस्त शालाओं में कोविड-19 एसओपी, गाईडलाइन, सोशल डिस्टेंसिंग के मापदण्डों का पालन करते हुए शाला आने वाले बच्चों को पूर्व की भांति गर्म पका हुआ भोजन निर्धारित मेनू अनुसार 26 नवम्बर से प्रदान किया जाएगा।
जिला पंचायत के अतिरक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जिले के समसत विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक को निर्देश दिए है कि शासन द्वारा निर्धारित मेनू अनुसार गर्म पका हुआ भोजन शालाओं में आने वाले बच्चों को 26 नवम्बर से एमडीएम पोर्टल पर पंजीकृत समूह एवं क्रियान्वयक एजेंसी के माध्यम से वितरण कराया जाना सुनिश्चित करें।
Tags
शिवपुरी