कोलारस - कोलारस के प्राचीन सिंद्ध स्थल झिरियन सरकार हनुमान मंदिर पर 18वां बार्षिक महोत्सव 18 दिसम्बर से प्रारम्भ हो चुका है यह कार्यक्रम 18 दिसम्बर से 01 मार्च महाशिवरात्री तक आयोजित होगा जिसमें 11 ब्राह्राणों द्वारा 1008 श्री हनुमान चालीसा पाठ, 108 सुन्दर काण्ड पाठ तथा 01 माह की श्री अखण्ड रामायण के साथ प्रत्येक पूर्णिमा को कन्या भोज तथा महाशिवरात्री के अवसर पर पूर्णाहुति प्रभु महाप्रसादी विशाल भण्डारा आयोजित किया जायेगा वैसे तो प्राचीन स्थान झिरियन सरकार पर वर्ष भर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जाते है इसी क्रम में यह कार्यक्रम 18 दिसम्बर से प्रारम्भ होकर 01 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है उक्त कार्यक्रम झिरियन सरकार के महंत श्री शंकर दास जी महाराज के सानिध्य में एवं महंत विष्णु गिर जी महाराज, श्री जगदीश प्रसाद जी शास्त्री बसंतपुरा वाले आदि के द्वारा कार्यक्रम में बाचान किया जायेगा साथ ही 11 ब्राह्राणों द्वारा कार्याक्रम में श्री हनुमान चालीसा एवं सुन्दर काण्ड सहित श्री अखण्ड रामायणों का बाचन किया जायेगा उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील प्राचीन स्थल झिरियन सरकार के चरण सेवक मोहन अग्रवाल, गोपाल दास बैरागी, सतीश महाराज विजरौनी वाले, मुकेश रघुवंशी, भानू पारीक, चंचल गोस्वामी, नारायण निवोरिया, प्रकाश सोनी, मुकेश सोनी, परमाल सिंह जाट, शिवओम भटनागर, पवन पाराशर, नाथूसिंह भदौरिया, अशोक शर्मा, केदारी विंदल, विक्रम व्यास, अकाश खैमरिया, राधाचरण खैमरिया, राजेश त्यागी, अनिल पाण्डेय, अरविन्द सेठ जी आदि ने आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की है।
Tags
कोलारस