गिर्राज दंडोतिया को अध्यक्ष, नरेन्द्र विरथरे को उपाध्यक्ष बनाये जाने पर लोगो ने दी बधाईयां

कोलारस - शुक्रवार को मध्यप्रदेश से निगम, मण्डल के अध्यक्ष उपाध्यक्षों की घोषणा सरकार द्वारा की गई जिसमें भाजपा के 25 लोगो को निगम, मण्डलों के अध्यक्ष उपाध्यक्ष बनाये गये जिसमें शिवपुरी जिले से पोहरी के कदावर पूर्व विधायक नरेन्द्र विरथरे को मध्यप्रदेश कोषल विकाश एवं रोजगार निर्माण बोर्ड का उपाध्यक्ष बनाया गया इसी क्रम में दिमनी से पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री गिर्राज दण्डौतिया को मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम का अध्यक्ष बनाया गया भाजपा से दोनो कददावर नेताओं को निगम, मण्डल में शामिल किये जाने पर भाजपा के अनेक लोगो ने बधाईयां दी है बधाई देने वालों में विपिन खैमरिया, अवध बोहरे, गोलू गुढ़ा वाले, ओपी भार्गव, राम सडैया, राजेश भार्गव, राजकुमार भार्गव, विशोक व्यास, सतीष भार्गव, प्रदीप गौड़, मनीष गौड़, दिलीप शर्मा, मुकेश शर्मा, घनश्याम शर्मा, नीरज भार्गव, भरत भार्गव, रंजीत शर्मा, अमरदीप शर्मा, अरूण भार्गव, कल्लू खैमरिया, दीपक चौवे, विवेक चौवे, मयंक गौड़, नरेन्द्र शर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं समाज के लोगो ने प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हुये निगम, मण्डल में समाज के लोगो को स्थान दिये जाने पर बधाईयां दी है।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म