रविवार को जिले में निकले 128 कोरोना संक्रमित मरीज

शिवपुरी - रविवार को कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या में इजाफा देखने को मिला है अभी तक हुई जांच रिपोर्ट के अनुसार रविवार को 128 मरीज कोरोना संक्रमित निकले जिसमें कोलारस-3 पॉजिटिव, बदरवास-में 19 पॉजिटिव कुल मिलाकर जिले में अभी तक 128 कोरोना संक्रमित निकले है अच्छी खबर यह है कि जनवरी के प्रारम्भ से कोरोना मरीजों की संख्या जिस स्पीड् से बड़ी है उस अनुमान से मौत का आंकड़ा शून्य तक जनवरी माह में दर्ज हुआ है उसका सबसे बड़ा कारण कोरोना वैक्सीन एवं बुस्टर डोज है जिनके कारण अस्पताल में भर्ती मरीजो की संख्या कम होने के साथ-साथ मौत का आंकड़ा जनवरी माह में शून्य ही बना हुआ है फिर भी द टुडे टाईम्स (इंडिया) प्रेस के द्वारा सभी लोगो से अपील की जाती है कि कोरोना से लेकर एक सप्ताह कोरोन्टाईन यानि की घर कैद रहने से बचना चाहते है तो बिना माक्स के घर से बाहर एवं भीड़ की जगह पर न जायें साथ ही सैनेटाईजर से लेकर हेन्ड बॉस ही कोरोना वायरस से बचाव का सबसे बड़ा साधन है अन्यथा कोरोना पॉजिटिव होने के साथ गम्भीर अन्य बीमारी होने पर अस्पताल या अन्य समस्या से भी घिर सकते है इसके अलावा संक्रमित होने पर एक सप्ताह कोरोन्टाईन स्वास्थ्य अमला तथा घर वालों के दबाब में रहना पड़ेगा। 



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म