हरीश भार्गव कोलारस - जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा द्वारा अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने पर शिवपुरी के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई देकर उनके उज्ज्वल एवं सुखद भविष्य की कामना करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। पोहरी रोड स्थित जिला पंचायत के सभागार में जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.के.जैन, के के शर्मा, अरविन्द भार्गव, राजेश गोयल, सत्य मूर्ति पाण्डेय, रागिनी त्रिवेदी, प्रेम चैधरी सहित सभी कर्मचारियों और अधिकारियों ने सफल कार्यकाल के लिये बधाई दी और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
श्री एच.पी.वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में उनके कार्यकाल में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने योजनाओं के क्रियान्वयन में भरपूर सहयोग दिया। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जो दायित्व एवं कार्य सौंपा गया, उसे टीम भावना के साथ पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ पूरा किया। आभार व्यक्त जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.के.जैन द्वारा किया गया ।
Tags
कोलारस