सोमवार को जिले में सबासों के पार कोरोना संक्रमित, फिर भी मौत का आंकड़ा थमने के कारण लोग लापरवाह

कोलारस - सोमवार को शिवपुरी जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 125 के साथ 01 ग्वालियर, 01 गुना, कोलारस में 06 संक्रमित एवं बदरवास में 12 कोरोना संक्रमित मरीजों को मिलाकर कुल 127 कोरोना संक्रमित मरीज सोमवार को जिले में निकले सोमवार तक करीब एक माह के दौरान कुल मरीजों का आंकड़ा 929 तक जा पहुंचा है इस हिसाव से जिले में प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक माह के अंदर देखी जाये तो प्रतिदिन औसतन करीब 30 मरीज प्रतिदिन जिले में निकल रहे है जिसमें कोलारस एवं बदरवास में करीब 05 मरीज प्रतिदिन निकलने का अनुमान है तीसरी लहर में प्रतिदिन इतने मरीज निकलने के बाद भी वैक्सीन के चलते मौत का आंकड़ा थमने के कारण लोग अपने ही जीवन से खिलवाड़ करते हुये बिना माक्स लगाये खुलेआम घूम रहे है लोग स्वयं कोरोना को आमंत्रण देने का कार्य कर रहे है जबकि सरकार की गाईड लाईन का लोग पालन करें तो मरीजों की संख्या 50 प्रतिशत तक घटने के साथ लोग कम से कम बीमार हो सकते है। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म