शिवपुरी नगर पालिका की आर्थिक सेहत बिगड़ चुकी है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के लाइनमैन ने अधिकारियों के निर्देश पर नगर पालिका कार्यालय सहित अन्य स्थानों की लाइट काट दी थी। बताया जाता है कि नगर पालिका पर 13 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है। बकाया राशि बढ़ने की वजह से बिजली के कनेक्शन काट दिए गए हैं।
शिवपुरी नगर पालिका की ओर से बिजली बिल जमा न करने के चलते बिजली विभाग की बड़ी कार्यवाही नगर पालिका के मुख्य कार्यालय समेत अन्य कार्यालयों की बिजली काट दी गई। बताया जा रहा है कि विद्युत मंडल ने कई मर्तबा नगर पालिका से वसूली करने की कार्यवाही की। अलग-अलग स्तर पर पत्र-व्यवहार भी हुआ। जब कामयाबी नहीं मिली तो बिजली विभाग के कर्मचारी नगर पालिका ऑफिस पहुंचे और बिजली काट दी। बिजली कटने से नगर पालिका कार्यालय का काम ठप हो गया है। कंप्यूटर ऑपरेटर ऑफिस के बाहर बैठे रहे।
Tags
शिवपुरी