2019 लोकसभा चुनाव के दौरान एक फोटो खूब वायरल हुई थी। इसमें पीली साड़ी और काला चश्मा पहने एक महिला कर्मचारी पैक्ड ईवीएम मशीन के साथ पोलिंग बूथ पर नजर आई थी। तब महिला कर्मचारी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बंटोरी थी। लोगों ने कर्मचारी के लुक और गेटअप को लेकर काफी पॉजिटिव कमेंट किए थे। वह महिला कर्मचारी लखनऊ की रीना द्विवेदी थीं। रीना पीडब्ल्यूडी विभाग में क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं। रीना इस बार ब्लैक स्लीवलेस टॉप और व्हाइट ट्राउजर में दिखीं। आंखों पर ब्लैक सन ग्लास पहने रीना की तस्वीरें फिर से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है इस बार रीना लखनऊ के मोहनलालगंज विधानसभा के गोसाईगंज बूथ पर चुनाव कराएंगी।
रीना ने मीडिया को अपने नए लुक के बारे में बताया। कहा कि समय के साथ-साथ बदलाव जरूरी है। पिछली बार साड़ी में ड्यूटी करने आई थी, इसलिए इस बार वेस्टर्न लुक अपनाया है।