शिवपुरी - माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी की वर्ष 2022 की परीक्षायें 17 फरवरी से 12 मार्च 2022 तक आयोजित होना है उक्त परीक्षा में काफी संख्या में परीक्षार्थी सम्मिलित होते हैं परीक्षा हेतु शिवपुरी जिले में कुल 70 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें से 04 अतिसंवेदनशील तथा 06 संवेदनशील परीक्षा केंद्र हैं कुछ आवांछित तत्व परीक्षा केन्द्रों पर समूह में एकत्रित होकर परीक्षार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित न होने देने का प्रयास कर सकते हैं तथा परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के मार्ग में भी बाधा उत्पन्न कर सकते हैं जिसके कारण शांति भंग होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है ।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है
जारी आदेश के अनुसार 12 मार्च 2022 तक जिले के समस्त 70 परीक्षा केन्द्रों पर एवं उसकी 200 मीटर की परिधि में वह व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेगा, जिसके पास परीक्षा में सम्मिलित होने का फोटो सहित रोल नम्बर हो, स्कूल स्टाफ, सुपरवाईजर, निरीक्षण दल, स्कूल एवं परीक्षा से संबंधित सामग्री लाने वाला व्यक्ति तथा वह व्यक्ति जो उक्त परीक्षा से संबंध रखता हो । प्रतिबंधित क्षेत्र में इस अवधि में किसी भी किस्म के ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग पर रोक रहेगी प्रतिबंधित क्षेत्र में उक्त अवधि में किसी किस्म के हथियारों को लेकर चलने व प्रदर्शन आदि पर रोक रहेगी आदेश का उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी।