शिवपुरी - केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 23 फरवरी को एक दिवसीय प्रवास के दौरान शिवपुरी जिले की तहसील करैरा एवं पिछोर में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया 23 फरवरी को दोपहर 1.30 बजे ग्राम मुहारीकलां में स्व.श्री महाराज सिंह लोधी के देहांत पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 2.20 बजे तहसील पिछोर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन करेंगे और स्व.श्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता (नन्ना जी) के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लेंगे। अपराह्न 03.45 बजे तहसील करैरा के ग्राम सड़ में पूर्व विधायक श्री रणवीर रावत की माताजी के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लेंगे। अपराह्न 04.15 बजे ग्राम सड़ से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे।