सकल हिन्दू समाज संगठित होगा तभी देश धर्म संस्कृति की रक्षा संभब है

रन्नौद - विहिप बजरंग दल की बैठक रन्नौद तहसील के ग्राम खरैह मैं सम्पन हुए बैठक मै लगभग एक सैकड़ा युबा शक्ति उपस्तित रहे मुख्य रूप से बिभाग सयोजक नरेश ओझा जिला, मंत्री विनोदपुरी  सयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया की देश विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है हिंदू समाज को तोड़ने का कुचक्र निरंतर चल रहा है जब तक सकल हिंदू समाज गंगा मैया गौ माता काली मैया को पूजने वाला समाज इकट्ठा नहीं होगा संगठित नहीं होगा तब तक ऐसे कुचक्र चलते रहेंगे ,यह हम सभी का नैतिक दायित्व है हम सब मिलकर हिंदू समाज को तोड़ने वाली अनैतिक गतिविधियों को रोकें इसी उद्देश्य से को लेकर खरैह खंड की समिति का गठन किया गया बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष संतोष शर्मा जिला संगठन मंत्री भरत रावत संदीप बाबा प्रखंड अध्यक्ष मनोज जाट प्रखंड संयोजक प्रमोद सोनी मुख्य रूप से उपस्थित रहे खंड अध्यक्ष नीरज पुरी खंड मंत्री अभिषेक रघुवंशी खंड संयोजक संजू लोधी खंड सह संयोजक संजय लोधी को नियुक्त किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म