रविवार को कोलारस सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में पल्स पोलियो अभियान का शुआराम्भ

कोलारस - कोलारस में रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पल्स पोलियो के संबंध में आयोजित कार्यक्रम में पल्स पोलियो की दवा भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष विपिन खैमारिया एवं पूर्व विधायक प्रतिनिधि ओ.पी. भार्गव, वी.एम.ओ अल्का त्रिवेदी द्वारा बच्चों को दवा पिलाकर कार्यक्रम का शुआराम्भ किया इस अवसर भाजपा नेता अरूण शर्मा, डॉ.विवेक शर्मा, डॉ. आंनद जैन, डॉ.रामकुमार गुप्ता, डॉ.नीलेश महते, बीसीएम विवेक पचौरी, हरगोविन्द मिश्रा, राजेश कोली, सुरेश जैन, एलएचवी श्रीमति सीतालक्ष्मी बाई, हेमलता खत्री सहित स्वास्थ्य विभाग के अनेक कर्मचारी नन्ने-मुन्ने बच्चे महिलाऐं मौजूद रही ।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म