कोलारस - पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल द्वारा वाहन चोरो के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं एस.डी.ओ.पी. कोलारस निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुये थाना कोलारस मे भङोता रोड वाहन चैकिंग के दौरान एक मो.सा. पर तीन लङके आते दिखे जो पुलिस को देखकर भागने को हुये जिन्हे रोककर उनकी मो.सा. क्रमांक एम.पी. 33 एम.वाय 0916 हीरो होण्डा एच.एफ.डीलक्स के कागजात चाहे गये तो न होना बताया नेट के जरिये उक्त लोगो द्वारा मो.सा. का नंबर चैक किया तो वह उत्तमसिह पुत्र जनवेद जाटव निवासी वार्ड 11 मानीपुरा कोलारस के नाम से होना पाई गई जो थाना कोलारस के अपराध क्रमांक 16/22 धारा 379 ताहि. की होना पाई गई मो.सा. लिये सुनील ओझा निवासी ग्राम ढेकुआ थाना रन्नौद हाल मोहरा थाना कोलारस, बलवंत पाल निवासी नयागांव खोङ थाना मायापुर, योगेन्द्र राजपूत निवासी सलैया थाना अमोला से अन्य चोरियो के संबंध मे अगल अलग पूछताछ की गई तो आरोपीगणो के बताये अनुसार उनके कब्जे से पूर्व मे अलग अलग स्थानो से चोरी की गई कुल 10 मोटर साईकिले कीमती करीब 05 लाख रूपये की जप्त गई जो थाना कोलारस, थाना मायापुर, चौकी खोङ थाना भोंती, थाना जिगना जिला दतिया, झांसी से वर्ष 2019 से दिनांक 18.02.22 तक चोरी करना पाई उक्त आरोपीगणो को गिरफ्तार कर अन्य चोरियो के संबंध मे पूछताछ की जा रही है आरोपी बलवंत पाल व योगेन्द्र राजपूत पर पूर्व से लूट सहित चोरी के 05-05 अपराध एवं आरोपी सुनील ओझा पर चोरी के 04 अपराध कायम है ।
इस कार्यवाही में निरीक्षक आलोक सिंह भदौरिया, उनि. रूपेश शर्मा, का.वा. सउनि. शत्रुघ्न सिंह भदौरिया, सउनि. रामसिंह भिलाला, प्र.आर. 890 अवतार सिंह, का.वा.प्र.आर. 43 दिलीप सिंह, का.वा.प्र.आर. 119 भूपेन्द्र तोमर, आर. 874 प्रभजोत सिंह, आर. 88 पुष्पेन्द्र रावत , आर0 776 नीतू सिंह , आर. 565 गजराज सिंह , आर. चालक 926 बलराम मोगिया की विशेष भूमिका रही ।
Tags
कोलारस