कोलारस - कोलारस पुलिस थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर में दर्ज विवरण इस प्रकार है बेरखेड़ी निवासी चरन आदिवासी आयु 20 साल द्वारा कोलारस थाने में शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शुक्रवार की शाम करीब 07 बजे कि बात है जब चरन आदिवासी अपने घर ग्राम बेरखेड़ी में घर आगम में खाना खा रहा था तभी वहां से रामजी राणा निवासी कोलारस का निकलना हुआ चरन के कहा कि में रामजी राणा का पूर्व में टेªक्टर चलाता था रामजी को निकलता देख में चरन आदिवासी द्वारा रामजी से अपने काम यानि मजदूरी के पैसे मांगे तो रामजी राणा द्वारा मुझ आदिवासी को गंदी गंदी मां बहन की गालिया देने लगा और जब चरन आदिवासी द्वारा गालिया देने से माना किया तो वह मारपीट करने लग गया इस बीच चरन आदिवासी का जीजा गौतम आदिवासी बीच बचाब करने आया तो रामजी राणा द्वारा द्वारा उसके साथ भी मारपीट कर दी इस मौके पर चरन की भाभी रेखा और सुरेश आदिवासी मौजूद थे उसके द्वारा उक्त घटना देखी गई व बीच बचाव किया गया चरन आदिवासी ने बताया कि उसके यह और उसके जीजा गौतम आदिवासी के यहां रामजी राणा द्वारा की गई मारपीट में मूंदी चोटें आई है चरन आदिवासी का कहना था कि इसी के साथ जाते जाते रामजी राणा द्वारा धमकी दी गई कि सहरिया वाले यदि दुबारा कभी पैसे मांगे तो सौच लेना चरन आदिवासी द्वारा अपनी भाभी रेखा के साथ कोलारस थाने आकर उक्त घटना की रिपोर्ट दर्ज कराते हुये पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।
Tags
कोलारस