कोलारस - कोलारस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खतौरा में ग्रामसभा में कलेक्टर ने सुनी लोगो की समस्याऐं बता दे कि कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने गत दिवस कोलारस व बदरवास क्षेत्र का भ्रमण किया अभी जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीणों को जानकारी देने के लिए ग्रामसभा आयोजित की जा रही हैं अधिकारियों ने खतौरा में आयोजित ग्राम सभा में भाग लिया और ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी।
ग्राम सभा के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि अभी जल जीवन मिशन के तहत यह ग्राम सभा आयोजित की जा रही है जिससे ग्रामीणों को नल जल योजना के संचालन की जानकारी दी जा सके गांव के समूह की महिलाओं द्वारा इसका संचालन किया जाएगा इसके लिए महिलाओं को प्रशिक्षण भी दिया गया है उन्होंने वहां मौके पर उपस्थित समूह की महिलाओं से इस संबंध में चर्चा की।
ग्रामसभा के दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने राशन वितरण एवं अन्य योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभ को लेकर भी अपनी समस्या बताईं। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और वहां मौके पर उपस्थित एसडीएम, जनपद सीईओ, पटवारी, सचिव व ग्राम रोजगार सहायक को निर्देश दिए।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश देते हुए कहा कि अभी योजना के तहत गांव के सभी परिवारों को कवर नहीं किया गया है इसलिए इसका प्रस्ताव तैयार करके भेजें ताकि ग्रामीणों को लाभ मिल सके।

