रविवार को कोलारस परगना क्षेत्र में 09 घण्टे की रहेगी विधुत कटौती

कोलारस - कोलारस विधुत मंडल के ऐई राजेश मंगल द्वारा विधुत कटौती को लेकर मिली अनुमति के संदर्भ में आदेश की प्रति के साथ बताया गया कि कोलारस परगना क्षेत्र में रविवार को सुबह 09 बजे से शाम 06 बजे तक 09 घण्टे की विधुत कटौती रहेगी जिसके चलते विधुत शटडाउन के प्रभावित क्षेत्रों में 220 केव्ही शिवपुरी से निर्गमित 33 केव्ही जसराजपुर, 132 केव्ही कोलारस उपकेन्द्र के निर्गमित 33 केव्ही कोलारस, मढ़ीखेड़ा, लुकवासा, राई, चन्दौरिया, बदरवास तथा 132 केव्ही उपकेन्द्र माढ़ा से निर्गमित 33 केव्ही माढ़ा, खरैह, इन्दार एवं खतौरा फीडरों पर विघुत प्रदाय पूर्ण रूप से बाधित रहेगी इस दौरान विशेष कारणों से विधुत कटौती के समय में किसी भी समय फेर बदल भी किया जा सकता है अन्यथा रविवार को कुल 09 घण्टे की विधुत कटौती की मार गर्मी के प्रचंड मई माह के पहले दिन सभी को झेलने के लिये तैयार रहना होगा विधुत कटौती की मार जुलाई माह तक बारिश होने अथवा लाईन लॉस कम होने तक शहरी क्षेत्र को कुछ प्रतिशत, ग्रामीण क्षेत्र को 50 प्रतिशत से भी अधिक मार सहन करनी पड़ेगी।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म