कोलारस - कोलारस के अति प्राचीन श्रीराम मंदिर कोलारस में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भगवान श्रीराम जन्मोत्सव रविवार की दोपहर 12 बजे धूम-धाम के साथ मंदिर प्रांगण में भक्तगणों द्वारा मनाया जायेगा इससे पूर्व भजन मंडली द्वारा भगवान श्रीराम के जन्म को लेकर भजनों का गायन भी किया जायेगा दोपहर 12 बजे जन्म आरती के उपरांत प्रसाद वितरण भक्तगणों को किया जायेगा तथा शाम के समय मंदिर प्रांगण पर भजनों का आयोजन प्रारम्भ होगा जोकि देर रात्रि तक जारी रहेगा।
रामनवमी का त्योहार - इस साल बेहद खास होने जा रहा है. ज्योतिषियों का कहना है कि रामनवमी पर इस बार ग्रहों-नक्षत्रों का बहुत शुभ योग बनने जा रहा है जिसमें प्रॉपर्टी, वाहन और नई चीजें खरीदने से गुडलक आएगा इतना ही नहीं, इस साल नवरात्र कम-ज्यादा ना होने से भी देवी मां की विशेष कृपा बन रही है आइए रामनवमी पर बन रहे इस शुभ योग के बारे में जानते हैं रामनवमी पर इस वर्ष रवि पुष्य योग का निर्माण हो रहा है जो पूरे 24 घंटे तक रहने वाला है पुष्य नक्षत्र रविवार, 10 अप्रैल को सूर्याेदय के साथ शुरू होगा जो अगले दिन सूर्याेदय तक रहेगा इस वर्ष कुल चार रवि पुष्य होंगे, लेकिन 24 घंटे की अवधि सिर्फ रामनवमी वाले रवि पुष्य योग की होगी. खरीदारी के लिए इसे अबूझ मुहूर्त भी माना जा रहा है ज्योतिर्विदों का कहना है कि इससे पहले ऐसा शुभ संयोग 1 अप्रैल 2012 को बना था और अब 6 अप्रैल 2025 को दोबारा ऐसा योग बनेगा ज्योतिष के जानकार ये भी कहते हैं कि चौत्र नवरात्र की प्रतिपदा, अष्टमी और नवमी तिथि किसी नए काम की शुरुआत या बिक्री-खरीदारी के लिए बहुत शुभ है इन तिथियों पर किए गए शुभ कार्यों का लाभ इंसान को लंबे समय तक प्राप्त होता है।
आखिरी दो दिन शुभ संयोग
रामनवमी के अलावा शनिवार, 9 अप्रैल को अष्टमी के दिन पुनर्वसु नक्षत्र से छत्र योग बन रहा है प्रॉपर्टी में निवेश हो या मकान-दुकान का निर्माण, हर मामले में यह योग बहुत ही शुभ माना जाता है रामनवमी पर 10 अप्रैल को सर्वार्थसिद्धि, रवि पुष्य और रवियोग होने से हर तरह के शुभ काम के लिए इस दिन अबूझ मुहूर्त रहेगा।
राम नवमी पर पूजा का शुभ मुहूर्त
राम नवमी 10 अप्रैल को देर रात 1 बजकर 24 मिनट से शुरू होगी, जो कि 11 अप्रैल को देर रात करीब सवा तीन बजे समाप्त होगी रामनवमी पर सुकर्मा और धृति योग भी बन रहा है सुकर्मा योग 11 अप्रैल को दोपहर 12.04 तक रहेगा इसके बाद धृति योग शुरू होगा नया कार्य शुरू करने या खरीदारी के लिए ये मुहूर्त भी बहुत शुभ होता है।
0 comments:
Post a Comment