कोलारस - कोलारस परगने के खतौरा क्षेत्र के ग्राम पीरोठ निवासी कुशवाह ने एसपी ऑफिस शिवपुरी पहुंच कर अपने बच्चों एवं पत्नि को बापिस दिलाने जाने के लिये आवेदन दिया है बता दे कि 2009 में मेहरबान कुशवाह की शादी राजकुमारी से हुई थी पिछले 10 वर्षो मेहरवान अपने बच्चों एवं पत्नि के साथ खतौरा रह रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार मेहरबान कुशवाह पुत्र जगनी कुशवाहा उम्र 28 साल निवासी पिरोठ ने एसपी ऑफिस में आवेदन दिया है कि कोलारस परगन के ग्राम खतौरा में पिछले 10 वर्षो से किराए के मकान में रह रहा है बिगत कुछ समय से उक्त महिला का प्रेमी हिदेश कुमार ग्राम भगोईया भी खतौरा में किराए से रहता था उक्त महिला की अपने प्रेमी से बात होने लगी और महिला दो दिन पहले हिदेश के साथ भाग गई साथ ही घर में रखे हुये आभूषण भी ले भागी मेहरबान ने बताया कि उक्त महिला मेरी पत्नि है और जिससे दो बच्चे हैं एक बच्चे को पत्नी साथ ले गई दूसरे को बच्चे को घर पर ही छोड़ प्रेमी के साथ भाग गई क्योंकि वह खेलने चला गया था जिस बच्ची को वह ले गई है उसका नाम राधिका उम्र 6 साल बताया जबकि लड़का उम्र 9 साल का है मेहरबान का कहना है कि थाने में मेरी कोई सुनवाई नहीं होती है इसलिए मैं एसपी ऑफिस आया हूं मुझे मेरी रकम और मेरा बच्चा वापस दिलवाया जायें।
0 comments:
Post a Comment