कोलारस - कोलारस तहसील कार्यालय में जमीन सम्बंधित मामलों के आदेश तो जारी होते है किंतु पटवारियों की लापरवाही के चलते जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है राजस्व संबंधी आदेशो को कंप्यूटर पर अमल करने की कोई भी सुविधाजनक व्यवस्था नही दी जा रही है यही कारण है कि कुछ आदेश तो महीनों गुजरने के बाद भी पेंडिंग पड़े हुए है वही कई मामले ऐसे है जिनमे राजस्व विभाग के पटवारी पेच फसाकर जनता को गुमराह करते रहते है जिसके चलते तहसीलदार स्तर के अधिकारियों को छोटे मोटे कामों के लिए सामने आना पड़ता है।
अधिकतर पटवारी तो तकनीकी रूप से कुसल नही है जिसके कारण उनके हल्कों पर कंप्यूटर अमल न होना आम बात हो गई है वही कुछ पटवारी काम तो कर नही पाते और तहसील में कंप्यूटर लैब न होने की बात कह कर अधिकारियों पर हर बात डालकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं।
क्या कारण है समय समय पर होने वाले बैठकों में इस प्रकार की गलतियां अधिकारियों को नही दिखाई देती जिसके चलते राजस्व विभाग में 181 के मामलों से जनता अपना काम करा रही है विभागीय अधिकारियों को तहसील से निकलने वाले आदेशों को तुरंत अमल कराने की रूप रेखा तैयार कर इस मामले की गंभीर जांच करनी चाहिए और जिन हल्कों पर कंप्यूटर अमल में लापरवाही बरती जा रही है उन पर नियमानुसार कार्यवाही करनी चाहिए।
0 comments:
Post a Comment