18 अप्रैल को बदरवास में आयोजित होगा स्वास्थ्य मेला
बदरवास - आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में आयोजित हो रहे विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेलों के क्रम में 18 अप्रैल 2022 को बदरवास विकासखण्ड में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा।
मेले की तैयारियों की समीक्षा करने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन बदरवास पहुंचे और खण्ड स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला टीकाकरण अधिकारी सह नोडल अधिकारी विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला डॉ संजय ऋषीश्वर ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह द्वारा सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में दिए निर्देशानुसार विकास खण्ड बदरवास में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेले की तैयारियों का जायजा लेने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन बदरवास पहुंचे और कार्यक्रम स्थल, लैब, चिकित्सक परीक्षण कक्ष, उद्घाटन स्थल आदि का भ्रमण कर तैयारियों की रूप रेखा जानी तथा खण्ड स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डॉ.संजय ऋषीश्वर ने बताया कि बदरवास विकासखण्ड में स्वास्थ्य मेले की तैयारियां खासी जोरों पर चल रही है। खण्ड स्तरीय कर्मचारी व अधिकारी योजनाबद्ध तरीके से कार्य को पूर्णता की ओर ले जा रहे हैं। बदरवास स्वास्थ्य मेले में रोगियों के परीक्षण के साथ योगा, आयुषमान कार्ड, आरोग्य कार्ड, विकलांग प्रमाण पत्र के साथ खाद्य बस्तुओं में मिलावट, परिवार कल्याण कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु कल्याण योजना की जानकारी भी हितग्राहियों को स्टाल बनाकर दी जावेगी। इसके अलावा पूर्व से लंबित सीएम हेल्प लाइन शिकायतों का निराकरण मेले के दौरान किया जाएगा।
मेले को रोचक बनाने गीत संगीत आयोजन के भी प्रयास
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन ने बताया कि गीत संगीत और नाटक के माध्यम से स्वास्थ्य मेले को रोचक भी बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं जिससे स्वास्थ्य उपचार के साथ शासकीय योजनाओं की जानकाारी भी रोचक तरीके से दी जा सके।
0 comments:
Post a Comment