तब्बू की गोवा पोस्ट की ये है असली कहानी, यहां पढ़िए ‘दृश्यम 2’ के क्लैप बोर्ड में छिपा रहस्य

हिंदी सिनेमा फिर से अपनी पुरानी रफ्तार पाने की पूरी कोशिश में हैं। पुरानी कहानियों के नए तेवर लेकर सितारे नए नए वादे कर रहे हैं। अक्षय कुमार के साथ हिट हुई ‘भूल भुलैया’ की सीक्वल में कार्तिक आर्यन भूत पुलिस जैसा कुछ खेल करने की तैयारी में हैं। वहीं अपनी ही हिट फिल्म ‘दृश्यम’ की अगली कड़ी की शूटिंग का क्लैपबोर्ड इंस्टाग्राम पर दिखाकर तब्बू कुछ और ही इशारा कर रही हैं। तब्बू फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में भी हैं।  फिल्म ‘भूल भुलैया’ का ट्रेलर मुंबई में मंगलवार को काफी जोर शोर से लॉन्च हुआ तो तब्बू वहां नहीं पहुंची। वह इंस्टाग्राम पर रहीं, ये दिखाने के लिए सब कुछ ठीक ठाक है और वह तो फिल्म ‘दृश्यम 2’ की शूटिंग में व्यस्त होने के चलते ही ट्रेलर रिलीज पर नहीं आ सकीं। इस इंस्टाग्राम पोस्ट के पीछे की एक लंबी कहानी है जो जाहिर है पीआर एजेंसी की तरफ से रिलीज होने वाली जानकारी में तो नहीं ही होगी। तो चलिए आपको सुनाते हैं कभी तेजी से उभरते तो उतनी ही तेजी से भटकते हीरो कार्तिक आर्यन के करिश्मे की एक नई कहानी। इस कहानी का एक सिरा वरिष्ठ अभिनेत्री तब्बू से जुड़ता है और दूसरे सिरे पर एक साथ कई लोग बैठे हैं। फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ के निर्माता भूषण कुमार से लेकर फिल्म के निर्देशक अनीस बज्मी और फिल्म की एक और हीरोइन कियारा आडवाणी से भी ये किस्सा जुड़ता है। शुरुआत कियारा से ही करते हैं क्योंकि अपने हीरो कार्तिक के चेहरे पर रौनक देखने के लिए वह लगातार ऐसे इशारे कर रही हैं कि फिल्म ‘शेरशाह’ के समय से चली आ रही उनकी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की ट्यूनिंग टूट चुकी है। ‘भूल भुलैया 2’ के ट्रेलर रिलीज पर सवाल उछला भी कि कियारा किसको भूलना चाहेंगी। लेकिन, कियारा कमजोर खिलाड़ी नहीं हैं। वह उन करण जौहर की शागिर्द हैं जिनके दरबार से कार्तिक आउट हो चुके हैं। अब बात करते हैं फिल्म के निर्माताओं से जुड़े तार की। जिस फिल्म में कार्तिक आर्यन हों, उस फिल्म में किसी और का होना ना होना कम से कम कार्तिक के लिए कोई मायने नहीं रखता। वह अपने एक अलग ही सौरमंडल के सूरज बने रहना चाहते हैं। चाहते वह ये भी हैं कि सारे सितारे उनके चारों तरफ चक्कर लगाते रहें। निर्माता, निर्देशक, हीरोइन, असिस्टेंट डायरेक्टर कार्तिक के इस अरदब में रहते भी हैं। उनकी थिएटर में रिलीज पिछली फिल्म ‘लव आज कल’  को लेकर आगरा में हुए कार्यक्रम के दौरान कार्तिक की ये कलाबाजियां सबने सार्वजनिक रूप से खूब देखी हैं। ‘भूल भुलैया 2’ की टीम की मानें तो किस्से इस बार भी कम नहीं बन रहे हैं लेकिन, कार्तिक आर्यन का अभी उन कलाकारों से पाला पड़ना बाकी है जो देखने में भले बहुत ही सीधे सादे और भोले भाले दिखते हों लेकिन जिनके अगर अहं पर बात आ जाए तो फिर उनके आगे कुछ भी ‘तोप’ नहीं है। जी हां, तब्बू का फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ के ट्रेलर लॉन्च पर न आना एक साधारण सी घटना नहीं है। ट्रेलर लॉन्च के वक्त कार्तिक आर्यन के आसपास मौजूद लोगों की बातों से भी इसका इशारा मिलता है। इस पूरे कार्यक्रम के संयोजकों से भी लोगों ने खूब पूछा कि आखिर तब्बू इवेंट में क्यों नहीं आईँ। ये तफ्तीश शुरू होने के बाद ही तब्बू ने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘दृश्यम् 2’ का एक क्लैप बोर्ड ये लिखते हुए डाला, ‘डे 1, दृश्यम 2’। यहां नोट करने लायक बात ये है कि ‘दृश्यम 2’ और ‘भूल भुलैया 2’ दोनों में एक ही कंपनी टी सीरीज का पैसा लगा है और किसी फिल्म कंपनी के तो ये करार में लिखा रहता है कि वह अपने किस कलाकार की डेट किस जगह के लिए इस्तेमाल करेगी..! इस बारे में ‘अमर उजाला’ ने अपने स्तर से मामले की छानबीन की तो कहानी यही सामने आई कि वरिष्ठ अभिनेत्री तब्बू का  फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ के कार्यक्रम में न आना पहले से ही तय था। हालांकि फिल्म ‘दृश्यम 2’ की कोई शूटिंग गोवा में शुरू होने जा रही है, इसके बारे में फिल्म से जुड़े तमाम लोगों को तब्बू के इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद ही पता चला। तब्बू और कार्तिक आर्यन के बीच किसी बात को लेकर ठन जाने की बातें भी पता चली हैं। और, इसी के चलते बताते हैं कि तब्बू ने फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ के ट्रेलर लॉन्च में न आने का फैसला लिया है। आगे आगे देखिए होता है क्या...!

 

तब्बू की गोवातब्बू की गोवा पोस्ट की ये है असली कहानी, यहां पढ़िए ‘दृश्यम 2’ के क्लैप बोर्ड में छिपा रहस्य पोस्ट की ये है असली कहानी, यहां पढ़िए ‘दृश्यम 2’ के क्लैप बोर्ड में छिपा रहस्य

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म