अशोकनगर - अपने क्षेत्र के आसपास के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले इसलिए एक किसान ने अपनी बेशकीमती जमीन शासन को दान करने का निर्णय ले लिया है किसान गांव के अन्य ग्रामीणों के साथ कलेक्टर के पास पहुंचे और उन्होंने जमीन दान करने की मंशा व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने भी किसान की प्रशंसा की है दरअसल पूरा मामला अशोकनगर से 30 किलोमीटर दूर महिदपुर गांव से जुड़ा है यहां सीएम राइस स्कूल स्वीकृत हुआ था, लेकिन इसके लिए लगभग 10 बीघा जमीन की आवश्यकता शासन को थी मौके पर शासन की कुल 6 बीघा जमीन ही निकली जिसके कारण प्रशासन ने इस स्कूल को दूसरी जगह शिफ्ट करने का मन बनाया। जैसे ही महिदपुर गांव के किसान बृजेंद्र सिंह रघुवंशी को इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने तत्काल 25 लाख कीमत की अपनी 4 बीघा जमीन शासन को दान करने की घोषणा कर दी इतना ही नहीं उन्होंने ग्रामीणों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर आर उमा माहेश्वरी से जमीन दान करने का आग्रह किया जिसके बाद कलेक्टर ने एसडीएम से मिलने की बात कहीजहां दान पत्र की कार्रवाई शुरू कर दी गई है किसान बृजेंद्र सिंह रघुवंशी का कहना है कि शिक्षा से बढ़कर कुछ भी नहीं है। मैं भी गांव से शहर जाकर पढ़ाई करता था। इसलिए मुझे पता है कि शिक्षा का महत्व क्या होता है? लेकिन शासन की इतनी बड़ी योजना का लाभ हमारे ही गांव में हमारे ही बच्चों को मिलेगा, इसके लिए मेरे द्वारा यह निर्णय लिया गया है। यह मेरा सौभाग्य है कि मैं मेरे पिताजी के पद चिन्हों पर अग्रसर हूं। इस पूरे मामले में स्थानीय लोगों के अलावा जिले भर में ग्रामीण कि इस कदम की प्रशंसा की जा रही है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बृजेंद्र सिंह रघुवंशी जी का शिक्षा के लिए दिया गया यह दान, वास्तव में महादान है। इससे प्रदेश के हमारे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा। आपके इस पवित्र योगदान के लिए हृदय से अभिनंदन करता हूं।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment