जानकारी के अनुसार कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विभा रघुवंशी शिवपुरी जिले के ग्राम सिरसौद में नया मंदिर पर भगवान श्रीराम जी तथा भोले बाबा का आगमन हुआ बता दे कि श्री राम भक्त अतरसिंह लोधी सरपंच ग्राम सिरसौद करैरा जिनके द्वारा भगवान श्रीराम जी एवं भोले बाबा का नया मंदिर बनवाया गया और रविवार को जयपुर से सिरसौद के लिये भगवान श्री रामजी की प्रतिमा पुष्पक विमान (हेलीकॉप्टर) से श्री राम दरबार एवं भोले बाबा का आगमन हुआ जिसके बाद भगवान की प्रतिमा को ग्राम भ्रमण चल समारोह के रूप में कराया गया और हेलीकॉप्टर से पुष्प् वर्षा की गई चल समारोह किया गया भगवान श्री राम जी के आगमन पर ग्रामीणों ने आत्मनीय स्वागत किया भगवान के आगमन पर लोगो में काफी उत्साह देखने को मिला इस अवसर पर ग्राम सरपंच लोधी, जनप्रतिनिधि, मीडिया, सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
कोलारस विधायक सिरसौद में भगवान श्रीराम की प्रतिमा के आगमन की अगवानी करने पहुंचे
कोलारस - कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी रविवार को शिवपुरी जिले के ग्राम सिरसौद में पुष्पक विमान से पधारे भगवान श्रीराम की प्रतिमा के आगमन की अगवानी करने पहुंचे ।
0 comments:
Post a Comment