बदरवास - रेलवे द्वारा सूरत से सूबेदारगंज(प्रयागराज)समर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन का संचालन 15 अप्रेल से किया जाएगा इस समर स्पेशल ट्रेन का बदरवास में भी दोनों तरफ से दो मिनिट का स्टॉपेज दिया गया है सूरत से चलकर यह गाड़ी शुक्रवार को सायं 21:03 बजे बदरवास आएगी और वापिसी में सूबेदारगंज(प्रयागराज) से चलकर रविवार सुबह 06:42 बजे बदरवास आएगी। जून तक चलने बाली इस समर स्पेशल ट्रेन के दोनों तरफ से दस-दस फेरे लगेंगे यह गाड़ी पूर्णआरक्षित है जिसमें पूर्व आरक्षण करवाकर ही यात्रा की जा सकेगी
सूरत से प्रति शुक्रवार और सूबेदारगंज से रविवार को बदरवास स्टेशन पर यह ट्रेन आएगी। इस समर स्पेशल के अप्रेल माह में तीन,मई में चार और जून माह में तीन बार कुल दस फेरे दोनों तरफ से रहेंगे।सूरत से सूबेदारगंज(प्रयागराज) के बीच यह गाड़ी भड़ोंच,बड़ोदरा,दाहोद, रतलाम, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, पचोररोड, व्यावराराजगढ़,रुठियाई, गुना,बदरवास,शिवपुरी, ग्वालियर,मालनपुर, सोनी,भिंड, इटावा, गोविन्दपुरी (कानपुर), फतेहपुर स्टेशनों पर रुकेगी।
समर स्पेशल से प्रयागराज,सूरत सहित अन्य शहरों के आवागमन में क्षेत्र को मिलेगा लाभ
सूरत-सूबेदारगंज(प्रयागराज)समर स्पेशल ट्रेन का बदरवास स्टॉपेज देने से क्षेत्र के लोगों को सूरत,उज्जैन,ग्वालियर, इटावा,कानपुर और प्रयागराज आने-जाने की सुविधा मिलेगी। दस फेरे लगाने बाली इस समर स्पेशल के बदरवास स्टॉपेज से भविष्य में भी अन्य नियमित एवं स्पेशल गाड़ियों के स्टॉपेज का रास्ता खुलेगा।
गोविन्द अवस्थी रेलवे सुविधा संघर्ष समिति बदरवास
0 comments:
Post a Comment