धर्मशाला हनुमान मंदिर पर देर शाम भजन संध्या का आयोजन
कोलारस - श्रीराम भक्त हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव 16 अप्रैल शनिवार चैत्र शुक्ल पूर्णिमा की दोपहर भगवान श्रीराम के अन्न भक्त हनुमान जी महाराज का जन्म दिन मंदिरों पर महा आरती के साथ मनाया जायेगा इस दिन सुबह से लेकर देर रात्रि तक मंदिरों पर भक्तों का आना जाना लगा रहेगा श्री हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान जी महाराज की प्रतिमा को आकर्षक सजाबट के साथ मंदिरों पर लाइटिंग की जाती है चिरंजीव देवों में हनुमान जी महाराज का विशेष स्थान है जिन्हें स्वयं के नाम से कहीं अधिक उनके आराध्य देव भगवान श्री राम का नाम प्रिय है श्री राम का नाम लेने वालों से लेकर जहां-जहां श्री राम कथाऐं एवं श्री राम कीर्तन होते है वहां चिरंजीव श्री हनुमान जी महाराज पहुंचते है।
कोलारस में श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शनिवार को धर्मशाला स्थित बड़े हनुमान जी महाराज के मंदिर पर दोपहर के समय महा आरती तथा देर शाम बाहर से पधारी हुई मंडली द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन रखा गया है जिसमें मुख्य रूप से विजरौनी वाले परिवार के सदस्य अनिल कुमार, सुनील कुमार विंदल की ओर से कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही है इसी क्रम में जगतपुर स्थित श्री हनुमान जी महाराज के मंदिर पर सुन्दर काण्ड कमेटी की ओर से कोटा से आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था रखी गई है मंदिर से जुड़े पत्रकार राजेन्द्र धाकड़ ने बताया कि कमेटी के साथ-साथ मंदिर के पुजारी मनजीत गिरी एवं मंदिर से जुड़े सभी भक्तगण शनिवार को हनुमान जयंती की तैयारियों में जुटे हुये है इसी क्रम में मानीपुरा स्थित तन्नाटेदार हनुमान जी महाराज मंदिर के पुजारी गोपाल जोशी एवं उनका परिवार हनुमान जन्मोत्सव की तैयारियों में जुटा हुआ है कोलारस के ही प्राचीन कुंढ़ा स्थित हनुमान जी महाराज के मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव की तैयारियों में राजेश मित्तल के साथ-साथ मंदिर से जुड़े पुजारी एवं भक्तगण जुटे हुये है रामलीला स्थित हनुमान जी महाराज मंदिर कमेटी के साथ-साथ मंदिर के पुजारी संजू त्यागी हनुमान जन्मोत्सव की तैयारियों में जुटे हुये है कोलारस के ही बैंक ऑफ इंड़िया के पीछे सौहन गौड़ परिवार के द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर विशेष भोग लगाने के साथ प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रख गया है इसी क्रम में भड़ौता मार्ग स्थित खेड़ा पति हनुमान मंदिर पर भी शनिवार को जन्म महा आरती के साथ अखण्ड रामायण पाठ का भंडारा प्रसाद वितरण के रूप में देर शाम रखा गया है तथा शाम के समय ही सुण्दर काण्ड का पाठ आयोजित होगा कोलारस के ही प्राचीन मंदिर झिरियन सरकार हनुमान मंदिर पर शनिवार को भजन संध्या एवं पूर्ण आहुति के साथ प्रसाद वितरण का कार्यक्रम देर शाम रखा गया है।
कोलारस परगने के भाटी सरकार स्थित श्री हनुमान मंदिर पर शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के क्रम में भाटी सरकार एवं भक्तगणों की ओर से महा आरती के साथ प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया है परगने के बदरवास के समीप ग्राम बारई में बालाजी धाम मंदिर पर मंदिर के व्यवस्थापक घनश्याम श्रीवास्तव द्वारा महा आरती एवं कीर्तन के साथ शाम के समय भण्डारे का आयोजन रखा गया है इसी क्रम में कोलारस के सिंघराई पंचायत में आने वाले टेकरी सरकार हनुमान मंदिर पर महा आरती, कीर्तन के साथ प्रसाद वितरण किया जायेंगा कोलारस परगने के ग्राम गुढ़ा में गुढ़ावाले परिवार की ओर से शनिवार की देर शाम श्री हनुमान मंदिर प्रागंण में महा आरती एवं भोग के साथ महा प्रसादी का कार्यक्रम देर शाम रखा गया है बदरवास के ग्राम गुढ़ाल सरकार मंदिर पर शनिवार को महा आरती एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया है जहां बदरवास सहित आस पास के गांवों से हजार भक्तगण दर्शन लाभ प्राप्त करने पहुंचेगे।
हनुमान जयंती पर बनने वाला शुभ योग
16 अप्रैल को सुबह 05 बजकर 34 मिनट से हर्षण योग शुरू होगा, जो कि 17 अप्रैल 2022 को देर रात 02 बजकर 45 मिनट पर समाप्त होगा जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि हर्ष का अर्थ खुशी व प्रसन्नता होती है। ज्योतिष के अनुसार, इस योग में किए गए कार्य खुशी प्रदान करते हैं। हालांकि इस योग में पितरों को मानने वाले कर्म नहीं करने चाहिए।
व्रत की पूर्व रात्रि को जमीन पर सोने से पहले भगवान राम और माता सीता के साथ-साथ हनुमान जी का स्मरण करें प्रात: जल्दी उठकर दोबारा राम-सीता एवं हनुमान जी को याद करें।
जल्दी सबेरे स्नान ध्यान करें
अब हाथ में गंगाजल लेकर व्रत का संकल्प करें, इसके बाद, पूर्व की ओर भगवान हनुमानजी की प्रतिमा को स्थापित करें, अब विनम्र भाव से बजरंगबली की प्रार्थना करें, विधि विधान से श्री हनुमानजी की आराधना करें।
हनुमान जन्मोत्सव पर बनने वाले शुभ मुहूर्त- ब्रह्म मुहूर्त- 04:26 ए एम से 05:10 ए एम, अभिजित मुहूर्त- 11:55 ए एम से 12:47 पी एम, विजय मुहूर्त- 02:30 पी एम से 03:21 पी एम, गोधूलि मुहूर्त- 06:34 पी एम से 06:58 पी एम, अमृत काल- 01:15 ए एम, अप्रैल 17 से 02:45 ए एम, अप्रैल 17, रवि योग- 05:55 ए एम से 08:40 ए एम।
0 comments:
Post a Comment