लुकवासा से प्रारम्भ होकर भाटी सरकार मंदिर पर पहुंची विशाल कलश यात्रा, रविवार से महा यज्ञ के साथ भागवत कथा प्रारम्भ

कोलारस - कोलारस के ग्राम लुकवासा से भाटी तक शनिवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसकी दूरी प्राचीन मंदिर भाटी सरकार हनुमान मंदिर तक लगभग 7 किमी की विशाल कलश यात्रा शनिवार को कोलारस के ग्राम लुकवासा से प्रारम्भ कर भाटी तक पैदल विशाल कलश यात्रा निकाली गई जिसमें 108 कलशों के साथ हजारों भक्त शामिल रहे इस बीच भक्तो में दिखा उत्साह साथ ही डीजे पर नाचते दिखे भक्त श्री बाघ वाले हनुमान जी मंदिर पर विशाल 21 कुंडीय राम महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा और दुर्गा सप्तशती का पाठ का आयोजन किया जा रहा है जिस की कलश यात्रा आज सुबह 8 बजे से इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर लुकवासा से भाटी के लिए रवाना हुई जोकि करीब 12 बजे के करीब भाटी सरकार हनुमान मंदिर पहुंची जिसमें लुकवासा में स्वागत हुआ जिसके बाद देहरदा चौराहे पर पानी सर्वस्य से स्वागत हुआ डोडियाई, बसंतपूरा, होते हुए भाटी पहुँची जहा रविवार से महा यज्ञ के साथ श्रीमद भागवत कथा प्रारम्भ। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म