शिवपुरी - शिवपुरी जिले के मायापुर थाना पुलिस ने चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के क्रम में एक आरोपी सहित चोरी की मोटर साईकिल जप्त की।
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल व्दारा जिले मे चोरी की घटनाओ पर अकुँश लगाने के लिये चलाये जा रहे सक्रिय अभियान के तहत आज मंगलवार 26 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक राजेश सिहं चंदेल के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया के मार्गदर्शन में एव एसडीओपी पिछोर देवेर्न्द्र सिंह कुशवाह के नेतृत्व मेे थाना मायापुर पुलिस द्वारा कडेसरा रोड पर वाहन चौंकिग के दैौरान आरोपी बृजेन्द्र पुत्र उत्तम वंशकार उम्र 30 साल निवासी ग्राम बैजपुर थाना बबीना जिला झांसी को चोरी की करने वाले आरोपी सहित चोरी की मोटर सायकल हीरो स्पेलेंडर जप्त की गई आरोपी को गिरप्तार कर थाना लाकर पूछताछ करने पर आरोपी ने आसपास के क्षेत्रो से और मोटर सायकिले चोरी करना कबूल किया आरोपी की निशादेही से तीन और मोटर सायकिले चोरी की तीन हीरो स्पेलेंडर व एक होंडा साईन आरोपी से कुल चोरी की 4 मोटर सायकिले जप्त की गई है एवं आरोपी को गिरप्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मायापुर हरीशंकर शर्मा व उनके थाने की टीम सउनि डीडी शर्मा अजय पटेल प्र.आर दीपक आऱ सुरेन्द्र सिहं, सर्वेश शर्मा, विक्रात शर्मा,गणेश सैनिक अवदेश शर्मा की सराहनीय भूमिका रही है।
0 comments:
Post a Comment