रन्नौद - कोलारस परगने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले थाना रन्नौद में सोमवार को दो लोगों में विवाद हो गया था जिसके बाद मामला थाने तक पहुंच गया जबल सिंह यादव निवासी लोहट्टा जोकि आपसी विवाद की रिपोर्ट लिखाने रन्नौद थाने में पहुंचा रन्नौद थाना इंचार्ज अंशुल गुप्ता ने जबल सिंह यादव की जमकर मारपीट कर दी यह मामला तूल पकड़ गया इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को लिखित में की गई जिसके बाद बीते शांम को उपनिरीक्षक अंशुल गुप्ता को रन्नौद थाने से तत्काल प्रभाव से हटाकर पुलिस लाइन शिवपुरी अटैच कर दिया गया ,बताया गया है कि मामला इतना गर्मा गया था कि इंदार थाना और कोलारस डीएसपी मौके पर पहुंच गए मामले को शांत कराया गया इसके बाद आज रन्नौद थाने की कमान उप निरीक्षक योगेंद्र सिंह सेंगर ने संभाली आज पूरे दिन भर सोशल मीडिया फेसबुक व्हाट्सएप पर रन्नौद थाने का मामला चलता रहा जिसमें रन्नौन थाना प्रभारी अंशुल गुप्ता को संघ के स्वयंसेवकों पर हाथ उठाकर पंगा लेना पड़ा भारी शिकायत पर किया लाइन अटैच।।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment