कोलारस - कोलारस परगने के अंतर्गत आने वाले रन्नौद थाना के नवीन थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह सेंगर होगे एवं लुकवासा चौकी के नवीन प्रभारी के रूप में पिछोर थाना से आये हुये हुकुम सिंह मीणा को लुकवासा चौकी प्रभारी बनाया गया जिसकी सूची निची दी गई है।
Tags
कोलारस
