कोलारस - कोलारस के एडवोकेट विनोद श्रीवास्तव की बड़ी बेटी शिवानी श्रीवास्तव एवं पूर्व डिप्टी रेन्जर हमीर सिंह रघुवंशी की पुत्री शिखा रघुवंशी का मंगवलार को जारी सिविल जज की सूची में नाम शामिल है कोलारस की दोनो बेटियों का सिविल जज के रूप में चयन होने पर कोलारस क्षेत्र के अनेक लोगो ने बधाईयां दी है।
बधाई देने वालो में रामेश्वर भार्गव अध्यक्ष सर्व ब्राह्राण समाज कोलारस, गोपाल कृष्ण गुढ़ा वाले संयोजक सर्व ब्राह्राण समाज, घनश्याम पाठक अभिभाषक, मनीष दरवारी अभिभाषक, धर्मेन्द्र चतुर्वेदी अभिभाषक, संकल लाल रावत अभिभाषक, अजय रावत अभिभाषक, हरीश भार्गव अभिभाषक एवं प्रधान संपादक, सौहन गौड़, ओपी भार्गव, संतोष गौड़ अभिभाषक, घूमनसिंह दांगी अभिभाषक, गोपाल श्रीवास्तव अभिभाषक, संजय श्रीवास्तव अभिभाषक, डॉ. राजेश भार्गव, पार्षद राजकुमार भार्गव, जसवीर सिंह अभिभाषक सहित अनेक लोगो ने बधाईयां दी है।
0 comments:
Post a Comment