पुरानी शिवपुरी मंडल पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति एवं सुरक्षा बीमा योजना हितग्राहियों को कराया नामांकित
शिवपुरी- भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार प्रत्येक जिले एवं मंडल स्तर पर 7 अप्रैल से सामाजिक न्याय पखवाड़ा आयोजित कर रही है इसी क्रम में 17 अप्रैल को शिवपुरी जिले के साथ सभी मंडलों में वित्तीय समावेशी गौरव दिवस का आयोजन किया गया इसी क्रम में पुरानी शिवपुरी मंडल पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा आज यह कार्यक्रम शहर के मध्य मनियर में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री एवं पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रभारी श्री सोनू बिरथरे, मोर्चा के अध्यक्ष श्री संजय कुशवाह अध्यक्षता पुरानी शिवपुरी मंडल अध्यक्ष श्री आकाश राठौर द्वारा की गई।
सर्वप्रथम कार्यक्रम में भाजपा के संस्थापक सदस्यों के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री श्री सोनू विरथरे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार अंत्योदय के सिद्धांत पर कार्य करती है समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति का विकास एवं उसकी चिंता करने का कार्य भारतीय जनता पार्टी की सरकार करती है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना के माध्यम से समाज के हर वर्ग के परिवार को सुरक्षा प्रदान की है इसमें सामान्य एवं दुर्घटना मृत्यु होने पर परिवार को आर्थिक क्षति पूर्ति मिलती है जिससे परिवार को संबल प्रदान होता है कार्यक्रम में पिछड़ावर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री संजय कुशवाहा ने कहा कि मोर्चे के द्वारा आज यह कार्यक्रम आयोजित कर जनधन योजना के अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों को विभिन्न बैंकों के माध्यम से आज बीमा योजना में नामांकित कराया गया है जिससे इनके परिवार शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ ले सकेंगे भारतीय जनता पार्टी समाज के हर वर्ग की चिंता करती है इसी क्रम में सामाजिक न्याय पखवाड़े के माध्यम से शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के हितग्राहियों को घर घर पहुंच कर योजनाओं के बारे में जानकारी देकर इनके लाभो के बारे में भी बताया जा रहा है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पुरानी शिवपुरी मंडल अध्यक्ष आकाश राठौर ने कहा कि पिछड़ा वर्ग मोर्चा का प्रत्येक कार्यकर्ता बूथ स्तर पर मजबूती के साथ पहुंचकर घर-घर संपर्क कर प्रदेश एवं केंद्र द्वारा चलाई जा रही योजना के हितग्राहियों से संपर्क कर उन्हें हर योजना का लाभ दिलाने के लिए कृत संकल्पित है एवं आगामी समय में विषय पर मोर्चा बूथ स्तर पर मजबूती के साथ कार्य करते हुए भारतीय जनता पार्टी को मजबूती प्रदान करेगा।
आज के इस कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक से रवि राठौर पंजाब नेशनल बैंक से अंकित वर्मा बा भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सोनू राठौर जिला कोषाध्यक्ष अमन राठौर मनोज झा सोनू कुशवाह हिरदेश धाकड़ नरेश कुशवाहा राजेंद्र राठौर अनिल राठौर श्याम लाल शाक्य आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे
0 comments:
Post a Comment