शिवपुरी - जिला न्यायालय सहित तहसील न्यायालयों में आगामी 14 मई को वर्ष की द्वितीय नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। नेशनल लोक अदालत में न्यायिक प्रकरण आपराधिक सिविल, श्रम, मोटरयान दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरण कुटुम्ब न्यायालय के लंबित,प्रिलिटिगेशन के समझौता योग्य प्रिलिटिगेशन के रूप में सभी बैंकों के प्रकरण, नगर पालिका समकेतिक कर एवं जलकर एवं विद्युत प्रकरणों का निराकरण भी किया जाएगा। अधिवक्ताओं एवं और आमजन से अपील की गई है कि नेशनल लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा आपसी सुलह समझौता के माध्यम से विवादों का निपटारा कराये एवं लोक अदालत का फायदा उठाये।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment