शिवपुरी - शिवपुरी में गर्मी के दौरान लगातार हो रही बिजली की अघोषित कटौती को लेकर नागरिक परेशान हैं टीवी टावर क्षेत्र के आक्रोशित नागरिकों ने सोमवार को विद्युत कंपनी के माधव चौक स्थित चाबी घर ऑफिस पर हंगामा कर दिया सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को वहां से हटाया।
बता दें कि शिवपुरी शहर में इस समय भीषण गर्मी का दौर जारी है और मेंटेनेंस के नाम पर की जा रही इस कटौती से लोग बेहाल हैं आक्रोशित नागरिकों का कहना था कि शिवपुरी शहर में मनमाने ढंग से मेंटेनेंस के नाम पर बिजली की कटौती की जा रही है शहर में कभी भी किसी भी वक्त कटौती की जा रही है, जिसमें 4 से 5 घंटे तक बिजली गुल रहती है लोगों का कहना था कि बिजली कंपनी द्वारा मनमानी की जा रही है। बिजली के बिल पूरे थमाए जा रहे हैं।
कटौती से परेशान लोगों का सब्र जवाब दे गया और सोमवार को उन्होंने माधव चौक स्थित बिजली विभाग के दफ्तर चाबी घर का घेराव कर दिया भीड़ ने वहां जमकर हंगामा किया लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर मनमानी के आरोप लगाए नागरिकों ने मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की गर्मी में कटौती से बच्चों और महिलाओं और बुजुर्गों का बुरा हाल है हंगामे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश दी और यहां से उन्हें हटाया।
Tags
शिवपुरी