कोलारस के गोरा टीला के पास दो बाईक सबारों में जोड़दार भिड़ंत

कोलारस - कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के ग्राम गोरा टीला के पास रात्रि में दो बाईकों में जोड़दार टक्कर जिसमें से एक बाईक सबार पति-पत्नि गम्भीर रूप से घायल हो गये।

जानकारी के अनुसार संतोष शर्मा अपनी पत्नी रेखा शर्मा के साथ बाईक पर सबार होकर टीला से सेंदगढ जा रहे थे तभी रास्ते में गोरा टीला के पास सामने से आ रहे बाइक पर सबार युवक ने दंपत्ति की बाइक में जोड़दार टक्कर मार दी बताया गया है कि युवक शराब के नशे में धुत्त था और तेज रफ्तार में बाईक चलाकर आ रहा था टक्कर के बाद दंपत्ति गंभीर घायल हो गए जिन्हें घायल अवस्था में उपचार हेतु जिला स्वाथ्स्य केन्द्र भेजा गया। 



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म