कोलारस - कोलारस परगने क्षेत्र के इंदार थाना क्षेत्र के ग्राम रामगढ़ तालाब की पुलिया के पास एक बबूल के पेड़ से ग्राम के ही एक युवक का शव लटका हुआ मिला बताया गया है कि उक्त युवक की पत्नि अपने 12 साल के बच्चें को छोड़ एक अन्य युवक के प्रेम प्रसंग में हुई पाल जिसके चलते बिगत 20 दिन पूर्व महिला पति को छोड़ प्रेमी संग भाग गई पत्नि के वियोग में पालग पति ने लगा ली फांसी।
जानकारी के अनुसार मेहरबान पुत्र जगनीराम कुशवाह उम्र 35 साल निवासी पीरोठ हाल निवासी खतौरा जोकि खतौरा में ही किराए से अपनी मां के साथ रहकर मजदूरी करता था जिसकी आज सोमवार की सुबह रामगढ़ के तालाब के पास बबूल के पेड से शव लटका मिला उसके गले में उसकी ही टॉविल से फांसी लगी हुई थी बताया गया है कि मृतक की पत्नी जो कि नई सराय थाना क्षेत्र की रहने वाली थी वह बीते 20 दिन पूर्व अपने प्रेमी हृदेश कुम्हार के साथ अपनी एक 10 साल की बेटी को लेकर फरार हो गई जिसका एक 12 साल का बेटा है जिसे छोड़ कर भागी है इसी के चलते वह बीते कुछ दिनों से परेशान था और उसने यह कदम उठाया मृतक के घर में एक बूढी मां और 12 साल का बेटा बचा है इस मामले की सूचना गांव के चौकीदार ने पुलिस को दी जिस पर से पुलिस मौके पर पहुंची और शाव को नीचे उतारा और पुलिस ने मार्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।
0 comments:
Post a Comment