शीलकुमार यादव बदरवास - कोलारस परगने क्षेत्र के बदरवास शासकीय मॉडल स्कूल की छात्राओं ने किया बदरवास का नाम पूरे जिले में रोशन किया कु.जिज्ञासा राठौर ने जिले में हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया वही दूसरी कु.कृति कुशवाह ने 90 प्रतिशत अंग्रेजी माध्यम से अंक लाकर बदरवास मॉडल स्कूल एवं बदरवास का नाम रोशन किया इस अवसर पर बदरवास के नागरिकों ने दोनों बेटियों का सम्मान किया कु.कृति कुशवाह ने अपने मात पिता गुरु जी को इसका श्रेय दिया कु.कृति कुशवाह के पिता स्व. श्री अनुज कुमार कुशवाह स्टेट बैंक में कार्यरत थे उनका पिछले बर्ष एक सड़क दुर्घटना में देहांत हो गया था लेकिन कु.कृति कुशवाह की माँ श्रीमती कविता कुशवाह ने अपनी बेटी को पूरी लगन के साथ पढ़ाया ओर आज कृति ने स्कूल के साथ बदरवास का नाम रोशन किया कु.कृति को बदरवास मॉडल स्कूल के स्टाफ सहित बदरवास के नागरिकों ने बधाई दी।
वही कु.जिज्ञासा राठौर के पिता एक किराना दुकान संचालित करते हैं उन्होंने अपनी बेटी की पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ी और आज कु.जिज्ञासा राठौर ने हाई स्कूल परीक्षा में जिले में नाम रोशन किया ऐसी दोनों हुनाहार बेटियों के लिए जागरण परिवार की ओर से हार्दिक बधाई।
Tags
बदरवास

