झांसी - कर्म योगी संस्था एवं अंदर सैयर गेट व्यापार मंडल के अध्यक्ष पं.संतोष कुमार गौड़ ने सहारा इंडिया के अनेकों निवेशकों एवं कार्यकर्ताओं के साथ सभी को पीड़ा को एस एस पी शिवहरी मीणा को अवगत कराया और ज्ञापन के माध्यम से निवेशकों की तंगहाली स्थिति को देखते हुए आग्रह किया कि झांसी पुलिस प्रशासन लखनऊ जाकर सहारा प्रमुख सुब्रत राय एवं अन्य सभी अभियुक्तों पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाए और उनकी चल अचल संपत्ति को शीघ्र नीलामी करने पर भी विचार करें जिससे कि निवेशकों का भुगतान समय पर संभव हो सके उपरोक्त वार्ता के साथ-साथ इस तरफ भी ध्यान केंद्रित किया गया कि समस्या के निराकरण हेतु 4 जनवरी 2022 को भुगतान के निराकरण हेतु पंडित संतोष कुमार गौड़ के नाम से थाना सीपरी बाजार में सुब्रत राय एवं कंपनी के संचालकों के नाम पर पर मुकदमा भी पंजीकृत कराया था पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सहयोग का आश्वासन दिया। इस मौके पर अजय खुरान, जय किशन प्रेमानी, सुनील हिरवानी, वरिष्ठ पत्रकार एके कनौजिया, संजय कनोडिया, अशोक शर्मा मौजूद रहे।
Tags
झांसी
