'ऐसा लगा जैसे मैं अमिताभ बच्चन हूं', भारत में भव्य स्वागत से गदगद हुए बोरिस जॉनसन


ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनस भारत में अपने स्वागत से काफी खुश नजर आए हैं। जॉनसन ने कहा कि अहमदाबाद पहुंचने के बाद उन्हें लगा कि वह अमिताभ बच्चन या सचिन तेंदुलकर हैं, क्योंकि चारों तरफ उनको अपने ही होर्डिंग्स नजर आ रहे थे। नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक जॉइन्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनका भारत का 2 दिवसीय दौरा शानदार रहा और वह पहले कंजर्वेटिव प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने अपने खास दोस्त के निमंत्रण पर गुजरात का दौरा किया है, जो कि आधे ब्रिटिश भारतीयों का घर है।

‘मेरा एक अद्भुत स्वागत हुआ’

भारत में शानदार स्वागत से अभिभूत जॉनसन ने कहा, ‘मेरा एक अद्भुत स्वागत हुआ। बिल्कुल अद्भुत।’ प्रधानमंत्री मोदी ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा, ‘जॉनसन ने भारत-ब्रिटेन संबंधों को मजबूत करने में एक भूमिका निभाई है। 'आजादी का अमृत महोत्सव' के दौरान उनका भारत आना ऐतिहासिक है। प्रधानमंत्री के रूप में भले ही यह उनकी पहली भारत यात्रा है, लेकिन एक पुराने मित्र के रूप में वह भारत को बहुत अच्छे से जानते हैं, समझते हैं। पिछले कई सालों से भारत और ब्रिटेन के संबंधों को मजबूत करने में प्रधानमंत्री जॉनसन की बहुत महžवपूर्ण भूमिका रही है।’

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म