दो बुलेट सबार बाईक चोरो ने कोलारस मेले से दो बाईक की चोरी

कोलारस - नवरात्रि के प्रथम दिवस से पंचमी तक 05 दिन कोलारस में शीतला माता मंदिर पर मेले का आयोजन होता है इसी क्रम में 05 दिनों तक मेले में चलहकर्मी का फायदा उठाते हुये दो बुलेटो पर सबार अज्ञात चोरो ने भाडी का फायदा उठाते हुये मंगलवार की रात्रि कोलारस के मेला ग्राउण्ड से दो बाईक चोरी की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अज्ञात चोर जिनकी संख्या करीब 4 बताई गई है दो बुलेट बाईकों पर सबार होकर आये जिनमें एक बुलेट में साईलेंसर नहीं होने की जानकारी प्राप्त हुई है उक्त बाईक चोर कोलारस के मेला ग्राउण्ड से मंगलवार की देर शाम दो बाईकों को चोरी कर ले गये जिनमें से एक बाईक महेन्द्र रघुवंशी उकावल की स्पेन्डर बाईक बताई गई है दूसरी लुकवासा के रघुवंशी की थी जोकि पेट्रोल खत्म होने के कारण चोर उक्त बाईक को मानीपुरा में छोड़कर भाग खड़े हुये चोरी की घटना से लगाता है अज्ञात चारों चोर बुलेट बाईक पर सबार होकर आये थे जिनके निसाने पर दो बाईक थीं जिनमें से एक बाईक का पेट्रोल खत्म होने के कारण बाईक चोरी होने से बच गई जबकि दूसरी स्पेन्डर बाईक महेन्द्र रघुवंशी उकावल की चोर उड़ा ले गये चोर उक्त बाईक लेकर संभवतः लुकवासा की ओर भागने की जानकारी प्राप्त हुई है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म