सिंगरौली - जिले में प्रेमी के घर के बाहर प्रेमिका धरने पर बैठ गई। परिवाले भी उसका साथ दे रहे थे प्रेमी शादी करने से इनकार कर रहा था, प्रेमिका शादी करने की जिद पर अड़ गई और धरना देने लगी। उसका कहना है कि शादी करूंगी तो प्रेमी से ही, वरना मैं धरने से नहीं हटूंगी। आखिर में पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार नवानगर थाने क्षेत्र के माजन कला का रहने वाला 23 वर्षीय अंजनी शाह और धरने पर बैठी युवती के बीच प्रेम संबंध थे। तीन सालों से शादी का झांसा देकर उसका शोषण कर रहा था, लेकिन जब युवती शादी के लिए बोली तो वह मुकर गया। मामले में पीड़ित युवती ने इसके पहले भी बरगवां थाने में शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने शादी के लिए समझौता कराया था। लेकिन इसके बाद भी युवक शादी करने से मुकर गया। अब युवती बीते दिनों युवक के घर के सामने धरने पर बैठ गई। उसके बाद भी लड़का शादी के लिए राजी नहीं हुआ। अंत में युवती ने थक हारकर जिले के नवानगर थाने में मामला दर्ज करा दिया है।
नवानगर थाना प्रभारी राघवेंद्र द्विवेदी ने बताया कि युवती की शिकायत के आधार पर 376 के तहत अपराध कायम कर लिया गया है मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा युवती ने आरोप लगाया कि तीन वर्ष से युवक उसके साथ शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा, और अब शादी से इनकार कर रहा है युवती थाने में शिकायत नहीं दर्ज कराना चाह रही थी लेकिन जैसे ही खबर सुर्खियों में आई, पुलिस हरकत में आई और युवती के पास जाकर उसकी शिकायत दर्ज करने का प्रयास किया।
0 comments:
Post a Comment