बदरवास - प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे आज़ादी अमृत महोत्सव का सोमवार जिले का पहला मेला बदरवास विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज़ादी अमृत महोत्सव मेले का आयोजन हुआ। जिसमे जिले के सभी डॉ मौजूद रहे। बदरवास बी एम ओ डॉ एच बी शर्मा ने कहा कि बदरवास में जिले का पहला आज़ादी अमृत महोत्सव मेले का आयोजन हुआ है जिसमें आयुष्मान कार्ड को बनबाए गए, विकलांग प्रमाण पत्र, जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु कल्याण योजना, सी एम हेल्पलाइन की शिकायत का तुरन्त निराकरण किए, स्वास्थ्य बीमा, मरीजो के 650 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हुए जिनमे अलग अलग बीमारियों थी जिनको तुरन्त जिले से आये डॉक्टरों ने उपचार किया एवं जो मरीज़ विकासखंड से बाहर जाने में असुविधा एवं असमर्थ है उनका किसी भी प्रकार की बीमारी का उपचार बदरवास मेले में आये समस्त डॉक्टरों के द्रारा किया गया ओर उचित खानपान योगा आदि पर जोर दिया गया कार्यक्रम मैं जिला पंचायत अध्यक्ष कमला देवी यादव,जनपद अध्यक्ष मिथलेश यादव, पूर्ब नगर उपाध्यक्ष भूपेन्द्र यादव,जनपद उपाध्यक्ष रामवीर सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्रपाल यादव,सीएमएचओ पवन जैन,जिला टीकाकरण अधिकारी संजय ऋषिस्वर, एसडीएम बृजबिहारी श्रीवास्तव, तहसीलदार प्रदीप भार्गव, बीएमओ एचवी शर्मा, जलज जैन, सुमित यादव, धनपाल यादव, विजय शर्मा, राजू ग्वाल, रामकुमार चतुर्वेदी, रंजीत दुबे, चेतन शर्मा, बंटी धाकड, राजेंद्र ग्वाल उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन ओपी भार्गव एवं जलज जैन ने किया
Home
बदरवास
आजादी अमृत महोत्सव के तहत बदरवास स्वास्थ्य केंद्र पर विकासखंड स्तरीय मेले का आयोजन सम्पन्न
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment