हरीश भार्गव, रोहित वैष्णव, राजेन्द्र धाकड़ कोलारस - कोलारस परगने क्षेत्र सहित जिले भर के थानों में बिजली तार चोरी के लगातार हो रही घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा बिजली तार चोरी पर अंकुश लगाने हेतु तुरंत सख्त कार्यवाही करने के आदेशित किया गया था साथ ही पुलिस अधीक्षक चंदेल द्वारा कोलारस एवं बदरवास के अपराधों को खुलासा करने के लिये 10-10 हजार रू. का ईनाम भी घोषित किये गये थे आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया एवं एसडीओपी अनुभाग कोलारस निरंजन सिंह राजपूत के मार्ग दर्शन में मुखविर तंत्र को मजबूत किया गया जिसका परिणाम 17 अप्रैल रविवार को मुखविर द्वारा सूचना मिली की आटो लोंडिंग टेक्सी नं. एमपी 33 एल 3028 एवं छोटा हाथी लोडिंग वाहन नं. एमपी 33 एल 2031 से 7-8 लडके चोरी का बिजली के खम्भो का तार लेकर शिवपुरी तरफ तार बेचने के लिये त्रिपाल से डाक कर ले जा रहे है अभी भडोता पुल के पास खड़े हैं सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची और दोनों गाडियों को चैक किया जिसमें बिजली के एल्युमिनियम के तार के बंडल रखे पाए गए तथा दोनों गाडियों चालकों सहित 8 व्यक्ति बैठे मिले जिनसे तार के संबंध में पूछताछ की तो तार जाट होटल कोलारस के सामने हाइवे पर से बिजली के खंबों से चोरी करना बताया जिसे उक्त दोनों गाडियों से शिवपुरी में जेल के सामने हजारी राठौर कबाड़ी के यहां बैचने के लिए ले जाना बताया। सख्ती से पूछताछ करने पर उक्त चोरों द्धारा थाना बदवास की 4, कोलारस की 4, इंदार की 1, पोहरी की 1, बैराड 1 बिजली तार चोरी की घटना करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीबन 5 क्विंटल बिजली के एल्युमिनियम के तार जब्त किए गए। चोरी गए तार की कीमत 1 लाख 50 हजार रूपए एवं चोरी में प्रयुक्त आटो, लोडिंग टेक्सी एवं छोटा हाथी लोउिंग वाबन कीमत करीबन 5 लाख रूपए की जब्त किया गया एवं चोरी का शेष माल शिवपुरी में जेल के सामने हजारी राठौर कबाड़ी के यहां एवं विवेक राठौर कबाड़ी कस्टम गेट के यहां बेचना बताया जिनकी की तो वह अपनी दुकान बंद कर फरार हो गए इस कार्रवाई में निरीक्षक आलोकसिंह भदौरिया, सउनि रामसिंह भिलाला, प्र.आर. नरेश दुबे, दिलीपसिंह, अवतारसिंह, आर. प्रभजोतसिंह, पुष्पेंद्र, सौरभ पचौरी, बलराम मोगिया की विशेष भूमि रही ।
Home
कोलारस
लगातार बिधुत केवल चोरी करने वाली 10 हजार की ईनामी गैंग को कोलारस थाना प्रभारी के नेत्रत्व में रविवार को धर दवोचा
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment