शिवपुरी - जिले के विभिन्न ग्रामों के नामांतरण, बंटवारा, नाबालगी, इन्द्राज दुरुस्ती के प्रकरणों का निराकरण राजस्व न्यायालयों से किया जा रहा है।
डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख ने बताया कि निराकृत प्रकरण के रिकॉर्ड में अमल न करने संबंधी शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही है। यदि किसी पक्षकार या हितग्राही के आदेश एक माह पूर्व होने के उपरांत भी प्रकरण का अभिलेख में अमल नहीं हुआ है तो ऐसे प्रकरणों के अमल किए जाने हेतु आवेदक अपनी शिकायत कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा में दर्ज करा सकते है।हितग्राही द्वारा संबंधित शिकायत भू-अभिलेख शाखा के दूरभाष क्रमांक 07452-233881 अथवा समक्ष में शिकायत दर्ज करा सकते है इसके अलावा संबंधित तहसीलदार एवं एसडीएम कार्यालय में भी अपना आवेदन दे सकते हैं।